Saturday, May 11, 2019

32 ways to educate your children | बच्चों को प्रेरित करने के लिए 32 तरीके


How to educate a child at home, how to educate your child to succeed,how can a teacher best help my child, how can i help my child succeed in school, what motivates a child to do well in school, how do you think parents can partner with the school in the growth and development of the child, 32 ways to educate your children, |बच्चों को प्रेरित करने के लिए 32 तरीके
32 ways to educate your children बच्चों को प्रेरित करने के लिए 32 तरीके





दोस्तों कोई भी इंसान आज अगर सफल है तो वह सिर्फ और सिर्फ अपनी कड़ी मेहनत, लगन, बुलंद हौसलों और अपने माता-पिता एवं गुरुजनों के अच्छे संस्कारों की वजह से, क्योंकि कोई भी इंसान बाल्यावस्था से ही सबकुछ नहीं सीख जाता जब वह बच्चा होता है तो उसे अपने अभिभावकों और गुरुजनों से अच्छा ज्ञान प्राप्त होता है जिसका वह अपने जीवन में पालन करता है और निरंतर आगे बढ़ता जाता है

किसी भी बच्चे के व्यक्तित्व में सीखने की प्रबल इच्छाशक्ति उसके स्वभाव में एक अहम भूमिका तो निभाती ही है साथ ही अगर वह अपने माता-पिता एवं गुरुजनों के अच्छे संस्कारों एवं युक्तियों का भी कड़ाई से अपने जीवन में पालन करता है तो वह अपने जीवन एवं भविष्य को बेहतर और खुशहाल बना सकता है


हम अपनी इस पोस्ट में ऐसे ही कुछ मूल संस्कारों एवं युक्तियों के बारे में बड़े ही विस्तारपूर्वक ढंग से बताएँगे और यदि हर अभिभावक अपने बच्चों के पालन-पोषण करतें समय उनका अमल करे तो उनके बच्चे अपने जीवन  में अच्छे कर्मों को करते हुए निरंतर आगे बढ़ेगें और जीवन में अवश्य ही सफल होंगें


किसी भी अभिभावक को अपने बच्चों को प्रेरित करने के लिए निम्न 32 तरीकों  को जानना बेहद जरूरी है और अगर उनका बच्चा इनका अनुसरण करेगा तो अवश्य ही जीवन की कठिन  परिस्थितियों में भी अपार सफलता प्राप्त करेगा :-


How to educate a child at home, how to educate your child to succeed

शिक्षा का वातावरण विकसित करें (Develop an Environment of Education) :-



हमें बच्चों को शिक्षा के महत्त्व के बारे में विस्तारपूर्वक बताना चाहिए तथा अपने घर वह आस-पास शिक्षा का वातावरण विकसित करना चाहिए जिससे बच्चों में शिक्षा के प्रति रूचि उत्पन्न हो सके

) शिक्षा के प्रति बच्चों का सही मार्गदर्शन करें (Correctly guide Children towards Education) :-


हमें शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों की सम्बंधित विषयों में  रूचि के अनुसार उनका मार्गदर्शन करना चाहिये तथा उनकी विषयों में पसंद-नापसंद को भी ध्यान रखते हुए निर्णय लेना चाहिए 

स्पष्ट एवं ईमानदार विचारों का संचार करें (Communicate Clear and Honest Thoughts) :-



हमें हमेशा बच्चों के मन में सच्चाई एवं ईमानदार विचारों का संचार करना चाहिये और अगर कभी उनके मन में कोई गलत विचार आये तो उसका विरोध कर उन्हें सच्चाई से अवगत कराना चाहिये जिससे उनकी गलतफहमियां दूर हो सकें और वे पुनः सच्चाई के मार्ग की ओर चल सकें

) शिक्षा में बच्चों के सभी हितों को प्रोत्साहन दें (Encourage all the Interests of Children in Education) :-



बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए हमें उनके सभी हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें प्रोत्साहित करते रहना चाहिए उनकी पसंद-नापसंद का हमें हमेशा ध्यान रखना चाहिए   

what motivates a child to do well in school

) शिक्षा के कार्यक्षेत्र में सीखने की कला को बढ़ावा दें (Promote the Art of Learning in the field of Education) :-



हमें हमारे बच्चों को कार्यक्षेत्र में हमेशा किसी नए काम को सीखने की कला को बढ़ावा देना चाहिये जिससे उन्हें जीवन में शिक्षा और कार्यक्षेत्र से जुड़ी प्रतिस्पर्धाओं का सामना करने में कोई कठिनाई हो  

) शिक्षा को मनोरंजन के माध्यम से और अधिक रोचक बनाएं (Make Education more Interesting through Entertainment) :-



अगर हमें हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी है तो उन्हें शिक्षा के साथ-साथ मनोरंजन के साधनों के बारे में  भी बताना होगा जिससे उनमें  शिक्षा के साथ खेल-कूद में भी रूचि बड़े और हो सके तो उनके सर्वश्रेष्ठ  खेल-कूद को  नए आयाम तक ले जाना चाहिये जिससे हो सकता है कि भविष्य में वह एक  अच्छा खिलाड़ी बन सके

) शिक्षा में बच्चों के रूचि एवं बेहतर प्रदर्शन को बढ़ावा दें (Promote Children's Interest and better Performance in Education) :-



बच्चों  में शिक्षा के प्रति किसी खास रूचि को समझे और उसको बेहतर बनाने तथा उनको बढ़ावा देने में उनकी मदद करें जिससे वे नए मुकाम हासिल कर सके



how do you think parents can partner with the school in the growth and development of the child?

) बच्चों में शिक्षा एवं शिक्षा के बेहतर प्रदर्शन में  संगठन बनाने में मदद करें (Help in Organization for Better Performance of Education of Children) :-


किसी कार्य को बेहतर तरह से करनें में संगठन का बहुत ही महत्व होता है इस लिए उन्हें संगठन तथा संगठित रहने के महत्व के बारे में भी बताना चाहिये 

) छोटी से छोटी उपलब्धियों को प्रेरित करने में मदद करें (Help Inspire the Smallest Achievements) :-


अगर कार्य या शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों ने कोई भी छोटी से छोटी उपलब्धियाँ हाँसिल  की है तो उन्हें प्रेरित करें और हो सके तो उसे उत्साहपूर्वक उत्सव के रूप में जरुर मनाएं 

१०) कार्यक्षेत्र में उत्साह बनाने में मदद करें (Help to Create Courage in the Workplace) :-


बच्चों को  हमेशा उत्साह से भरें हो सके तो उनके उत्साह में कभी भी कमीं आने दें  यह एक अच्छी शिक्षा को पाने के लिए बेहद जरूरी है

११) दिन-प्रतिदिन की अच्छी गतिविधियों की सराहना करें (Appreciate the Good day-to-day Activities) :-


अगर दिन-प्रतिदिन कार्यक्षेत्र या शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों ने कोई भी अच्छा कार्य किया है तो तुरंत उनका मनोबल बढ़ाये तथा उनके कार्य की सराहना जरुर करें


Parents role in education of their child


१२) शिक्षा के बेहतर तरीकों को प्रोत्साहन  दें (Promote Better Methods of Education) :-


एक अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के बेहतरीन से बेहतरीन क्या तरीके हो सकतें हैं, हमें दिन-प्रतिदिन उन्हें खोजकर उन्हें किस प्रकार शिक्षा के प्रति उपयोग में लाया जा  सकते हैं इसके बारे में भी बच्चों को बता कर प्रोत्साहित करते रहना चाहिये 

१३) शिक्षा के प्रति बच्चों की राय को समझें (Understand Children's Opinion towards Education) :-


किसी भी कार्य या शिक्षा के क्षेत्र में कोई भी राय बनाने से पहले हमें हमारे बच्चों की भी राय को सुनना चाहिये तथा उनका सम्मान करना चाहिये 


१४) शिक्षण के साथ-साथ मनोरंजन का भी रखें ध्यान (Along with Teaching, keep in Mind Entertainment Also:-


हमें हमारे बच्चों को हमेशा शिक्षा के साथ-साथ  मनोरंजन भी करने देना चाहिये इससे उनकी रूचि बदलती है और वे बोरियत नहीं महसूस करते हैं

१५) बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी नई-नई योजनाओं के बारे में बताएं (Tell the Children about New Schemes related to the field of Education) :-


हमें हमारे  बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी नई-नई योजनाओं के बारे में हमेशा ही बताते रहना चाहिए जिसे उन्हें उन योजनाओं के बारे में समय-समय पर अपडेट मिल सके और वह उनका अनुसरण कर सकें और नए आयाम तक पहुंच सकें

how to improve child's performance in school

१६) शिक्षण के साथ-साथ खेल-कूद  को भी बढ़ावा दें (Promote Sports along with Teaching) :-


शिक्षा के साथ-साथ हमें रूचि परिवर्तन के लिए बच्चों में खेल-कूद  को भी बढ़ावा देंना चाहिए जिससे उनका शारीरिक विकास हो सके और वे स्वस्थ और खुशहाल रहें 


Parents role in education of their child, how to get your child interested in school, how to improve child's performance in school, how can a teacher best help my child, how to help your child succeed in high school, how to educate your child to succeed, how to educate your child from birth, life lessons to teach your child,32 ways to educate your children, बच्चों को प्रेरित करने के लिए 32 तरीके
How to educate a child at home how to educate your child to succeed

Parenting

१७) नियमित रूप से बच्चों के शिक्षण की परीक्षा लें (Take Regular Children's Teaching Test) :-


जिस प्रकार स्कूल में पड़ाई के बाद समय-समय पर परीक्षा ली जाती है उसी प्रकार हमें भी  समय-समय पर  बच्चों के शिक्षण की परीक्षा लेनी चाहिए जिससे उनका पूर्वाभ्यास तो होता ही है साथ ही आत्मविश्वास भी बढ़ता है और वे स्कूल की परीक्षा के लिए भी तैयार हो जातें हैं

१८) शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी चुनौतियों के बारे में बताएं (Explain the Challenges related to the Field of Education) :-


कोई भी कार्य बिना किसी चुनौतियों का सामना किये  कभी सफल नहीं होता है अगर हम कोई कार्य करेंगे तो यक़ीनन उस कार्य के मार्ग में हमें कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, इसलिए हमें हमारे बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी चुनौतियों के बारे में पहले से ही बता देना चाहिये जिससे उनमें उनका सामना करने की  हिम्मत सके और वे कभी भी हताश हों

how to educate your child to succeed

१९) शिक्षा के सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा दें (Promote Positive Attitude of Education) :-


हमें हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण रखना  चाहिये क्योंकि नकारात्मक दृष्टिकोण रखने से हमें हमेशा निराशा ही हाथ लगेगी इसलिए किसी भी क्षेत्र में हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण को रखते हुए आगे बढ़ना चाहिये

२०) बच्चों को सभी का आदर करने की सीख दें (Let the Children Learn to respect Everyone) :-


जिस तरह हमें सभी से आदर सम्मान की उम्मीद रहती है उसी तरह हमें भी सभी का
आदर सम्मान करना चाहिये  और हमें हमारे बच्चों को भी ऐसी ही  शिक्षा देनी चाहिये

२१) शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को पुस्तकों के महत्व को समझाएं (Explain the Importance of Books to Children in the field of Education) :-


जीवन में पुस्तकों का बहुत ही अधिक महत्व होता है इसलिए हमें हमारे बच्चों में शिक्षा के क्षेत्र में पुस्तकों के महत्व को हमेशा बताना चाहिये क्योंकि पुस्तकें  ही हमारी  सच्ची  मित्र होती  हैं और जो हमें जीवन में अच्छे-बुरे का पाठ पड़ाती हैं

२२) बच्चों में आत्मविश्वास जगाएं (Raise Confidence in Children) :- 


अगर हममें भरपूर आत्मविश्वास हैं तो हम कोई भी कार्य बड़ी ही सफलता से कर सकतें हैं क्योंकि आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है और इसके बिना हम कभी भी किसी भी क्षेत्र में सफल नहीं हो सकते हैं इसलिए हमें  बच्चों में आत्मविश्वास को हमेशा जगाए रखना चाहिये जिससे वे सफलता की राह में आगे बड़ सकें

how to educate your child from birth

२३) शिक्षा के लक्ष्य निर्धारित करें (Set Education Goals) :-


हमें बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में लक्ष्य निर्धारित करने में भी मदद करनी चाहिये क्योंकि अगर हमारे बच्चों के लक्ष्य निर्धारित  होंगे तो उन्हें पता होगा  कि  उन्हें जीवन में क्या करना है और वे निरंतर उसी क्षेत्र में सफलता को पाने का प्रयास करेंगें और एक दिन अवश्य ही सफल होंगें

२४) बेहतर योजनाओं को बनाएं एवं उन्हें प्रोत्साहन दें (Make Better Plans and Encourage Them) :-


शिक्षा के क्षेत्र में सफलता को पाने के लिए हमें हमेशा बेहतर योजनाओं को बना के उन्हें कार्यान्वित करना क्योंकि अगर सही योजना बना के कार्य-क्षेत्र में आगे बड़े तो निश्चित ही सफल होंगे यही शिक्षा हमें हमारे बच्चों को भी देनी चाहिये 

२५) शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी प्रतिस्पर्धा की जानकारी दें (Give Information about Competition related to the field of Education) :-


शिक्षा के क्षेत्र में नित्य नयी- नयी  प्रतिस्पर्धायें  आती है इसलिए हमें उनकी जानकारी अवश्य अपने बच्चों को देनी चाहिये तभी वह  किसी क्षेत्र में सफल हो सकतें हैं  

२६बच्चों में शिक्षा के प्रति रूचि पैदा करें (Create Interest in Children towards Education) :-


कहतें हैं कि उस काम को करने में सभी को बड़ा आनंद आता है जो उनकी रूचि का होता है इसी तरह हमें  बच्चों में शिक्षा के प्रति उनकी रूचि के बारे में भी जानना होगा जिससे वे उस क्षेत्र में कार्य कर सकें और जल्दी सफल हो सकें  

२७) बच्चों को अच्छी आदतों के बारें में तथा पुस्तकों के ज्ञान के बारें में बताएं (Tell the Children about Good Habits and Knowledge of Books) :-


हमें बच्चों में हमेशा अच्छी आदतों को बढ़ावा देना चाहिये और उन्हें पुस्तकों के ज्ञान एवं महत्व को भी बताते रहना क्योंकि अच्छी पुस्तकों के अच्छे ज्ञान से  भी वह सफलता के मार्ग पर चल कर सफलता को प्राप्त कर सकेंगे    

२८) बच्चों को लक्ष्यों और महत्वाकांक्षाओं के बारे में उत्साहित करें (Encourage Children about Goals and Ambitions) :-


यदि जीवन में हम कोई लक्ष्य निर्धारित करके किसी कार्य को करतें है तो निश्चय ही जीवन में किसी कार्य को करने के लिए हमें प्रेरणा मिलती है और हम सफल हो जातें हैं  इसलिए हमें बच्चों को भी उनके लक्ष्यों और महत्वाकांक्षाओं के बारे में बताना चाहिये जिससे वे भी जीवन में शिक्षा के क्षेत्र सफल हो सकें यदि किसी के जीवन के लक्ष्य स्पष्ट है तो राहें आसान हो जाती हैं     

२९) बच्चों के शिक्षा मित्र बनें तथा उन्हें हमेशा शिक्षा एवं शिक्षण के प्रति उत्साहित रखें (Be the Education Friend of Children and always keep them Courage about Education and Teaching) :- 


हमें हमेशा अपने बच्चों का  सच्चा शिक्षा मित्र बनना चाहिए और उन्हें शिक्षा एवं शिक्षण के प्रति उत्साहित रखना चाहिये यदि हम हमारे बच्चों के  मित्र बनेगें तो हम उन्हें और बेहतर समझ सकेगें जिससे उनमें आत्म-विश्वास बढ़ेगा बच्चों को हमेशा प्यार से समझाना चाहिये


life lessons to teach your child

३०) जीवन में सफलताओं एवं असफलताओं की चुनौतियों के बारे में समझाएं (Explain the Challenges of Successes and Failures in Life) :-


जीवन में सफलता जीवन में चुनौतियों का डट कर सामना करने के बाद ही मिलती है लेकिन अगर कभी असफलता भी मिले तो भी कभी निराश नहीं होना चाहिये और निरंतर कोशिश करते रहना  चाहिये यही शिक्षा हमें बच्चों को भी देनी चाहिए

३१) बच्चों को समय प्रबंधन के बारें बताएं (Tell Children about Time Management) :- 


हमें किसी भी कार्य को समय के साथ ही जल्दी से जल्दी करना चाहिये क्योकि समय कभी भी किसी के लिए नहीं रूका  और सभी कार्योँ को समय से पूरा करना चाहिये इस लिए जीवन में समय के महत्व को समझना चाहिये और अपने बच्चों को भी  समय प्रबंधन के बारें में जरूर बताना चाहिये 


32 best ways to educate your children

३२) असफलता के बाद भी प्रेरित करें तथा सफलता को प्राप्त करने के नए-नए मौके अवश्य दें (Inspire even after Failure and give New Opportunities to Achieve Success) :- 


अगर हमारे बच्चें कोशिश करके सफल हो गए तो अच्छा और अगर कभी असफल भी हुए तो भी हमें उनका हौसला बढ़ाना चाहिए क्योंकि जीवन में सफलता और असफलता सिक्कों के दो पहलुओं  के सामान हैं कभी सफलता तो कभी असफलता मिलती है जीवन में हमें कई मुश्किल भरे इम्तिहान भी देनें होते हैं और हमें सफलता और  असफलता की परवाह किये बगैर ही उन  इम्तिहानों  को देना चाहिए और यही बात हमें अपने बच्चों को सिखानी होगी और चाहे कुछ भी हो जाये हमें उनको जीवन में सफलता को प्राप्त करने के नए-नए मौके अवश्य ही देतें रहने होंगें क्योंकि अगर वह बार-बार कोशिश करते रहेगें तो एक दिन अवश्य ही सफलता की ऊंचाइयों को छू लेंगें क्योँकि किसी ने सही ही कहा है कि कोशिश करने वालों की कभी हर नहीं होती


Parents role in education of their child, how to get your child interested in school, how to improve child's performance in school, how can a teacher best help my child, how to help your child succeed in high school, how to educate your child to succeed, how to educate your child from birth, life lessons to teach your child,32 ways to educate your children, बच्चों को प्रेरित करने के लिए 32 तरीके
How can a teacher best help my child Parents role in education of their child

Related Posts



उपसंहार एक नज़र में (Conclusion at a Glance) :-


जीवन में शिक्षा एवं सफलता को पाने के लिए बच्चों को भरपूर कड़ी मेहनत तो करनी ही पड़ती है लेकिन यदि हम  उपरोक्त 32 ways to educate your children बच्चों को प्रेरित करने के लिए 32 तरीकों  के बारे  में भी पूर्णतया जान लें और उन्हें अमल में लाएँ तो  हम अवश्य ही अपने बच्चों के जीवन में शिक्षा के क्षेत्र को सफलता की ओर ले जाने में प्रेरणा-श्रोत बनेगें

दोस्तों आप को मेरी यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट कर के जरूर बताएं और यदि यह आप को पसंद आई हो तो इसे लाइक एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करे, जिससे अन्य सभी दोस्तों को भी  उपरोक्त 32 ways to educate your children  बच्चों को प्रेरित करने के लिए 32 तरीकों  की जानकारी प्राप्त हो सके।


धन्यवाद

No comments:

Post a Comment