Saturday, March 23, 2019

10 Principles of Success | सफलता के १० मूल-मंत्र एवं सिद्धांत



10 Principles of Success,safalta ke mool mantra,safalta ke mantra in hindi,safal hone ke sutra,10 Principles of Success,kaam pura hone ka mantra,safal hone ke mantra,safalta ka mantra story in hindi,success mantras for success, success mantras hindi, success mantras in life, mantras money success, motivational success mantras, success mantras of life, mantras of success, successful people's mantras, mantras to success, mantras to success in exams, mantras to success in business, mantras to success in life, success with mantras, mantras 2 success
10 Principles of Success

दोस्तों, यदि हमें किसी भी कार्य क्षेत्र में अपार सफलता हासिल करनी है तो हमें निरंतर प्रयास तो करना ही पड़ेगा परन्तु उसके साथ-साथ सफलता के मूल सिद्धान्तों का भी पालन करना पड़ेगा।


किसी भी क्षेत्र में अपार सफलता हासिल करने के निम्न १० मूल मंत्र या सिद्धांत 10 Principles of Success होतें हैं यदि हम इन सभी का पालन या अनुसरण करेंगें तो निश्चित ही सफलता को हासिल कर सकेंगें :-

Safalta ke mantra in hindi

10 Best Principles For Success


१) प्रयास करना हमारा प्रथम कर्तव्य है लेकिन यह जरूरी नहीं है की हमारी अपेक्षा के अनुसार हमें परिणाम मिलें इसलिए हमें जो भी परिणाम मिलें उसे स्वीकार करना चाहिए और तनावमुक्त रह कर निरन्तर प्रयास करते रहना चाहिये। यही सफलता का प्रथम मूल मंत्र है।


२) यदि हमें निरन्तर प्रयास के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है तो हमें अपनी असफलता के कारणों को ढूढ़ कर उन्हें दूर करना चाहिए और पुनः कोशिश करनी चाहिए और यदि फिर भी सफल न हुए तो उस क्षेत्र के सफल व्यक्ति से सलाह कर फिर से कोशिश करनी होगी। यही सफलता का दूसरा मूल मंत्र है।


३) हमें हमारी सफलता के लक्ष्यों की प्राप्ति तभी हो सकती है जब हम अपने प्रयासों का दूसरों के साथ सही तालमेल बैठायें यही सफलता का तीसरा मंत्र है।


४) सफलता का चौथा मंत्र कहता है कि सफलता एक यात्रा है मंजिल नहीं बस जरूरत है तो इस यात्रा में सही मार्ग एवं सही दिशा पर चलने की बजाय केवल सही रफ़्तार से चलने के।


५) सफलता के रास्ते में किस्मत भी उन्ही का साथ देती है जो निरंतर काम के प्रयास में लगे रहतें है और हमेशा एक ईमानदार प्रयास करते रहतें है। यही सफलता का पांचवा मूल मंत्र है।





10 principles of business success 

Safalta ke upay in hindi


सफलता के १० मूल-मंत्र एवं सिद्धांत,10 Principles of Success,kaam pura hone ka mantra,safal hone ke mantra,safalta ka mantra story in hindi
Safalta ke Upay in hindi

६) दोस्तों छठा मूल मंत्र यह कहता है कि किसी भी कार्य क्षेत्र में सफलता तब तक नहीं मिल सकती जब तक हमें उसे करने में  भरपूर आनंद न आये।


७) सफलता का सातवाँ मूल मंत्र यह कहता है कि हमें सफलता पाने के लिए बाहर से बिल्कुल शांत और गंभीर रहना चाहिए तथा भीतर से कार्य क्षेत्र में हमेशा गतिमान रहना चाहिए। सफलता का यह गुण हमें एक बत्तख के व्यवहार से सीखना चाहिए जो जल की सतह के ऊपर तो बिल्कुल शांत और गंभीर तथा जल के भीतर तेजी से गतिमान रहती है ।


८) सफलता का आठवाँ मूल मंत्र यह है कि हमें हमेशा सबसे उत्तम करने का प्रयास करना चाहिए जिससे लोग हमेशा हमारे कार्य की प्रशंसा करें।


९) दोस्तों सफलता का नौवां मंत्र यह कहता है कि हमें हमेशा सभी जरूरी एवं गैरजरूरी कामों को प्राथमिकता के आधार पर बांट कर उन्हें करना चाहिये जिससे हमारा किया गया प्रयास जरूर सफल  होगा और तनाव भी कम रहेगा।


१०) सफलता का दसवां मंत्र यह कहता है कि हमें उपरोक्त सभी  मंत्रों का सही एवं कठोरता से कार्य के क्षेत्र में पालन करना चाहिये और एक कार्य योजना बना कर ईमानदार प्रयास करना चाहिए जिससे हमें जीवन एवं कार्यक्षेत्र में सफलता जरूर मिलेगी।


यदि हम सभी मंत्रों का पालन करेंगे तो सफलता जरुर मिलेगी परन्तु सफलता को एकबार पाने के बाद उस सफलता को कायम रखने के लिए हमें निरंतर कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी उस सफलता को बनायें रखने के लिए।

Every Day in a new start


Every Day in a new start,सफलता के १० मूल-मंत्र एवं सिद्धांत, 10 Principles of Success
Every Day in a new start

Related Posts

सफल व्यापार (Business) को शुरू करने के मूल- तत्व (सिद्धांत) क्या हैं? What are the basic elements of starting a successful business ? 

16 Key Elements to Start and Running a Successful Business, एक सफल व्यवसाय को शुरू करने एवं चलाने के १६ प्रमुख तत्व (मंत्र)










दोस्तों आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट कर के जरूर बताएं और यदि यह आप को पसंद आयी हो तो इसे लाइक एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करे, जिससे अन्य सभी दोस्तों को भी सफलता के १० मूल मंत्रों एवं सिद्धांतों 10 Principles of Success के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।


धन्यवाद ।


No comments:

Post a Comment