12 best principles
for success
दोस्तों, अगर हमें किसी भी कार्य क्षेत्र में बड़ी और अपार सफलता हासिल करनी है तो हमें निरंतर और भरपूर प्रयास तो करना ही पड़ेगा परन्तु उसके साथ-साथ सफलता के 12 मूल नियमों का पालन भी करना पड़ेगा ।
जीवन में किसी भी क्षेत्र में अपार सफलता हासिल करने के निम्न 12 Principles
for Success होतें हैं और यदि हम इन सभी का पालन या अनुसरण करेंगें तो निश्चित ही सफलता को प्राप्त कर सकेंगें :-
१) प्रतिदिन के लक्ष्यों को निर्धारित करके साहस करके जोखिम उठाएं और सफलता को पाने का भरपूर सफल प्रयास करते रहें ।
२) यदि हमें सफलता पानी है तो हमें सफल लोगों के साथ तालमेल रखते हुए अपनी सफलता को पाने का लक्ष्य निर्धारित करना होगा । हमें सफलता की कल्पना करनी होगी और हमारी सफलता का लक्ष्य जितना बड़ा होगा हमारी सफलता भी उतनी ही बड़ी होगी ।
३) हमें जीवन में अपार सफलता पाने के लिए एक रूपरेखा बनाकर उसपर धैर्य रखके सीमित समय में विचारों के प्रवाह को आगे बढ़ाते हुए निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए ।
४) हमें सफलता को पाने के लिए सामाजिक कौशल सम्बंधित कार्यों में सुधार लाना होगा तथा अपने आत्म-विश्वास का विकास करके नयी सोच के साथ लचीले वातावरण में रहकर सभी कार्य धैर्यपूर्वक संपन्न करने चाहिए ।
५) कहतें हैं की यदि हम स्वस्थ रहेंगें तो हमारे विचार भी स्वस्थ रहेगें इसलिए हमें प्रतिदिन व्यायाम करके शारीरिक स्वास्थ्य को बनाये रखना होगा तथा साथ-साथ हमें शिक्षित बनकर हमेशा कुछ अच्छा सीखतें रहना होगा ।
६) किसी भी क्षेत्र में अपार सफल होने के लिए हमें हमेशा सच बोलकर तथा ईमानदारी का साथ देकर सही कारणों से सफल होने के लिए प्रयत्नशील रहना होगा तथा अपनी क्षमताओं पर हमेशा भरोसा रखना होगा जिसके परिणामस्वरूप हमें एक दिन सफलता जरूर मिलेगी ।
12 principles of success
12 principles of success
12
principles of success
|
७) सफलता पाने के लिए हमें नित्य की दिनचर्या को विकसित करना चाहिए तथा समय का उचित प्रबन्धन करके धैर्य और शांति के साथ अपने लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ते रहना चाहिए ।
८) यदि हम अपने विचारों में नकारात्मकता को त्यागकर सकारात्मक विचाओं का संचार करेंगें और हमेशा बड़ा सोचेगें तो जल्दी ही सभी बाधाओं को पार करके हम सफलता की ओर पहुंचेगें । सफलता को पाने के लिए हमें स्वयं से कोई भी बहाना नहीं बनाना होगा और हमें अपने बड़े सपनों के प्रति हमेशा प्रतिबद्ध रहना चाहिए तभी हम अपने लक्ष्यों को पा सकेगें । हमें अपने विचारों को सक्रिय बनाना चाहिए ।
९) हमें बड़ी सफलता को पाने के लिए हमेशा अपनी ताकत का ध्यान रखते हुए अपनी कमजोरियों पर विजय प्राप्त करके एक सफल मानसिकता बनानी चाहिए, और अपने विश्वास को आगे बढ़ाते हुए निश्चित समय में आशावादी नजरिया रखते हुए जीवन में समय का उचित ताल-मेल रख कर आगे बढ़ना चाहिए ऐसा करके हम अपार सफलता को पा लेंगें तथा हमेशा सफलता के पाने के लिए जीवन में कुछ अच्छा कर पायेंगें ।
१०) जीवन में सफलता को पाने के लिए सबसे पहले खुद पर भरोसा करना सीखें तथा उन लोगों को खोजें जिनपर आप भरोसा कर सकते हैं इसके बाद उदारता की नीति को अपनाते हुए पूरे जोश और जुनून से अपने जीवन के लक्ष्य को ढूढें तथा कड़ी मेहनत कर सफलता की ओर आगे बढ़े और यदि असफल भी हुए तो भी पुनः कोशिश करते रहें तथा अपने विवेक को मत खोने दें और अविलंब आगे की सफलता के लिए कड़ी मेहनत शुरू करें ।
११) निरंतर सफलता के लिए समर्पित रहे और अपना 100%
प्रयास दें मुश्किलों के बावजूद भी कभी न रुकें और सफलता का पीछा कभी भी न छोड़ें । असफलता को हमेंशा एक चुनौती के रूप में लें और सफलता के प्रति दृढ़ संकल्प रहें तथा अपने मन के अंदर आने वाले विचारों को व्यवस्थित एवं नियंत्रित करें साथ ही बुरी आदतों को अच्छी आदतों में परिवर्तित करें ।
१२) सफलता पाने के सभी तरीकों में पारदर्शिता एवं लोचकता बनाकर समस्या का समाधान ढूंढें तथा नकारात्मकता को त्याग कर परोपकारी एवं विनम्र बनकर दूसरों के विचारों का भी सम्मान करें और साथ ही अपने नेक विचारों एवं लक्ष्यों को सर्वजानिक कर अपने अंदर के तनाव एवं चिंता को दूर करके ईश्वर से प्राथना कर सफलता की रह में पुनः आगे बढ़े और सफलता को प्राप्त करें ।
12 core principles to success
12 core principles to
success
|
दोस्तों मेरी यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट कर के जरूर बताएं और यदि यह आप को पसंद आयी हो तो इसे लाइक एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करे, जिससे अन्य सभी दोस्तों को भी 12
Principles for Success के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।
धन्यवाद ।
No comments:
Post a Comment