सफलता पर 31 प्रसिद्ध Quotes
(उद्धरण) हिंदी में
|
दोस्तों, मनुष्य का जीवन हमें हमारे जीवन में हमेशा
अच्छे कर्मों को करते रहने के लिए मिला हैं और इसके लिए हमें पूरी जिंदगी हमेशा अपनी निरंतर और
ईमानदार कोशिश करनी चाहिए तभी हम सफलता को प्राप्त कर सकते हैं और इसके बाद भी यदि
असफलता हाथ लगे तो फिर से हमें नए
प्रयासों एवं विचारों को साकार करने में लग जाना चाहिए क्योंकि इसी का नाम जिंदगी
है और जिंदगी का दूसरा नाम ही संघर्ष है ।
सभी मनुष्य अपने जीवन में
अपना सबसे अच्छा और १०० % योगदान देना चाहतें हैं और उनकी हमेशा
यही कोशिश भी रहती है , इसके साथ-साथ यदि
उनके जीवन में अपने या महान व्यक्तित्वों
के कुछ ऐसे विचार या मूल सिद्धांत हों जिनके आधार पर एवं जीवन में उनका अनुसरण
करने के बाद वे निश्चय ही अपार सफल हों , और साथ ही सफलता की सीड़ी को चढ़ने में भी कामयाबी मिल
सकें ।
हम अपनी इस पोस्ट में ऐसे
ही 31 मूल सिंद्धान्तों या सुविचारों को (Quotes) के माध्यम से विस्तारपूर्वक बताएँगे और जिनका जीवन में यदि
कड़ाई से अनुसरण किया जाये तो जीवन के कठिन मार्ग में हमारी सफलता निश्चित है ।
Quotes about happiness
जीवन में अपार सफलता पाने के लिए 31 प्रसिद्ध (Quotes) एवं विचार निम्नलिखित हैं (Following are 31 Famous Quotes and Ideas for Achieving Immense Success in Life) : -
१) " सफल, ईमानदार प्रयास, आत्म-विश्वास और कड़ी मेहनत से ही हम हमेशा सफलता को अर्जित कर सकते हैं । "
२) " जीवन में असफलता कोई विकल्प नहीं है हम सभी को जीवन में जरूर सफल होना ही है । "
३) " जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता उन लोगों द्धारा प्राप्त की जाती है जो कि प्रयास करते रहते हैं और निरंतर ही प्रयास करते रहते हैं । "
४) " इच्छाशक्ति ही अपार सफलता की कुंजी है सफल लोगों को उदासीनता, संदेह या डर को दूर करने के लिए अपनी इच्छा शक्तियों को लागू करने से कोई भी फर्क नहीं पड़ता है । "
५) " हमारी सफलता केवल प्रत्येक दिन व्यवसाय में कड़ी मेहनत करने से ही विकसित होती है । "
६) " जीवन में अपार सफलता का रहस्य उसके उद्देश्य के लिए निरंतरता एवं तत्परता है । ”
७) " हमें जीवन में सफल होने के लिए असफल होना चाहिए, ताकि हम यह भली-भाति यह आप जान सकें कि हमें अगली बार क्या-क्या नहीं करना है । "
८) " हमारी सफलता मुख्यतः इस बात पर निर्भर करती है कि हम अपने बारे में क्या सोचते हैं और क्या हम खुद पर बेहद विश्वास करते हैं । "
९) " जीवन में कोई भी व्यक्ति बिना प्रयास के सफल नहीं होता है सफल लोग अपनी सफलता को दृढ़ता से चुकाने में सफल होते हैं । "
१०) " कोई भी एक सफल व्यक्ति और दूसरों के बीच अन्तर ताकत की कमी या ज्ञान की कमी नहीं है बल्कि उनकी इच्छाशक्ति की कमी है । "
११) " जीवन में केवल वे व्यक्ति ही सफल होते हैं जिन्हें लगता है कि वे अपने प्रयासों एवं मेहनत से सब कुछ कर सकते हैं । "
१२) " जिंदगी के राह में सफलता हमेशा निर्माणाधीन (Under Construction) होती है । "
१३) " जीवन में हमारी सफलता हमारे छोटे प्रयासों का योग है । "
१४) " हमें जीवन में सफल होने के लिए प्रतिभाशाली, दूरदर्शी या स्नातक (Graduate) होना जरूरी नहीं है हमें बस एक रूपरेखा और एक बड़े सपने की जरूरत होती है । ”
१५) " जीवन के किसी भी क्षेत्र में सभी रणनीतियों की पहचान करके उन्हें तब तक दोहरातें रहें जब तक कि वे हमारी आदतें न बन जाये ।"
१६) “ हमें किसी एक विचार को ले करके उसे अपना जीवन बना कर उसके बारे में सोच कर एवं उसके सपने देखकर , उस विचार पर जीने से हमारे मस्तिष्क, मांसपेशियों, नसों एवं शरीर के प्रत्येक भाग को उस विचार से भर देने से और हर दूसरे विचार को अकेला छोड़ देंने से जीवन की सफलता का मार्ग निश्चित होता है । ”
१७) " संघर्ष किये बिना कभी भी कोई सफलता नहीं मिलती है। "
१८) " जीवन में कुछ भी बड़ा करने से पहले पर्याप्त तैयारी ही जीवन में सफलता की अद्धभुत कुंजी है । "
१९) " अगर हम जीवन में कभी भी हार नहीं मानते तो यही हमारी सफलता का रहस्य है । "
२०) " जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत का कोई भी दूसरा विकल्प नहीं है । "
२१) “ हमें अपने दिल, दिमाग और आत्मा को भी अपने छोटे-छोटे कामों में लगाना चाहिए यही सफलता का मूल रहस्य है । ”
२२) " हमारी सफलता का रहस्य हमारे दिन-प्रतिदिन के कार्यक्रम (Agenda) पर निर्धारित होता है । "
२३) " हमारी सफलता वही है जहाँ हमें तैयारी और नए-नए अवसर मिलते हैं । "
२४) " किसी भी वास्तविक सफलता का वास्तविक रहस्य उत्साह ही होता है । "
२५) " कोई भी सफल व्यक्ति अपनी गलतियों से सीखकर एवं दुबारा लाभ उठाकर फिर से एक अलग तरीके से प्रयास करके सफल हो सकता है । "
२६) “ जीवन में सफलता की एक महत्वपूर्ण कुंजी हमारा आत्मविश्वास है और आत्मविश्वास की सबसे महत्वपूर्ण कुंजी निरंतर तैयारी है । "
२७) “ जीवन की असफलता सफलता की कुंजी है और हमारी प्रत्येक गलती हमें कुछ सिखाती है । "
२८) “ हमें जीवन में कभी भी ऐसा नहीं करना है जो दूसरे करते हैं बल्कि हमें उनसे कुछ बेहतर करके अपने स्वयं के रिकॉर्ड (Record) को दिन-प्रतिदिन हराना चाहिए जिससे की हम सफल हो सकें । ”
२९) " जीवन में हमें निरंतर कोशिश करते रहना चाहिए क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी भी हार नहीं होती । "
३०) “ अगर हमने जीवन में वही किया जो दूसरों ने किया तो हमें भी वही मिलेगा जो दूसरों को मिला है इसलिए हमे वह करना चाहिए जो दूसरों ने नहीं किया तो हमें भी वही मिलेगा जो दूसरों को नहीं मिला है । "
३१) " असफलता मंजिल नहीं बल्कि सफलता के बीच का एक पड़ाव है । "
उपसंहार एक नज़र में (Conclusion at a Glance) : -
किसी भी मनुष्य को जीवन में अपार सफलता को पाने के लिए बहुत कड़ी मेहनत तो करनी ही पड़ती है और इसके साथ-साथ ही उसे और अधिक सफलता को पाने के लिए कुछ सफल लोगों के सफल एवं सु-विचारों के बारे में भी जानना बहुत जरूरी है और अगर हम यह पूर्णतया जान लें और उन विचारों को जीवन में अच्छे कार्यों में तथा लोगों की भलाई में प्रयोग करें तो हम निश्चय ही जीवन में अत्यधिक सफल होंगें ।
जीवन में हमारी सफलता हमेशा एक ईमानदार एवं सफल प्रयास पर निर्भर करती है और पूर्ण मेहनत करने के बाद हमें सकरात्मक परिणाम एवं नतीजे जरूर देखने को मिलते हैं और इसी लिए मनुष्य को हमेश अच्छे कर्म तो करने ही चाहिए और १०० % सफल कोशिश को आजीवन करते रहना चाहिए इसी में जीवन की अपार सफलता निर्भर करती है ।
दोस्तों आप को मेरी यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट कर के जरूर बताएं और यदि यह आप को पसंद आई हो तो इसे लाइक एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करे, जिससे अन्य सभी दोस्तों को भी जीवन में अपार सफलता पाने के लिए 31 प्रसिद्ध (Quotes) एवं विचारों की जानकारी प्राप्त हो सके ।
धन्यवाद ।
No comments:
Post a Comment