Powerful
mantra for business success
|
दोस्तों, यदि हमें किसी भी व्यापार के कार्य
क्षेत्र में बड़ी, विशाल और
व्यापक सफलता प्राप्त करनी है तो हमें हमेशा, निरन्तर तथा
भरपूर प्रयास तो करना ही पड़ेगा इसके साथ व्यापार में कुछ नियमों या मन्त्रों का भी पालन
करना होगा जिससे हमारी सफलता सरल और आसान हो जाएगी ।
हम हमारी इस पोस्ट में व्यापार के कार्य
क्षेत्र में बड़ी अद्धभुत सफलता पाने के 7 Mantras for Business Success के बारे में
विस्तारपूर्वक बतायेगें और यदि हम हमारे व्यापार में इनका सही ढंग से पालन करेंगें
तो निश्चित ही हमें व्यापार में अपार सफलता मिलेगी ।
किसी व्यापार के कार्य क्षेत्र में अपार, अद्धभुत और
व्यापक सफलता पाने के लिए निम्न Business Success मन्त्र होते हैं :
-
१) निर्णय लेने में देर न करें तथा सही वक्त पर तुरंत निर्णय लें (Do not delay in taking Decisions and take Immediate Decision at the Right Time) :-
दोस्तों अक्सर यह देखा गया है की कोई भी व्यवसायी अपने व्यवसाय में कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने में काफी देर लगाते हैं जिसके चलते व्यापार को विस्तार पर ले जानें के कुछ महत्वपूर्ण अवसर हमारे हाथ से निकल जातें हैं ये निर्णय व्यापार में किसी वस्तु विशेष के क्रय-विक्रय, वितरण,अनुबंध या किसी विशेष परियोजना के कार्य से सम्बंधित हो सकतें हैं इसके चलते हमारे प्रतिद्वंदी उस अवसर विशेष का सही लाभ उठा कर उस कार्य को सही समय पर तथा सही निर्णय लेके पूरा कर हम से आगे निकल जाते हैं इस लिए हमें व्यवसाय सम्बन्धी मामलों में निर्णय लेने में देरी नहीं करनी चाहिए तथा तुरंत और सही वक्त पर सही निर्णय लेने चाहिए अगर हम ऐसा करते हैं तो अवश्य ही व्यापार में सफल होंगें ।
२) कोई भी निर्णय आज की आवश्यकता के अनुसार न लें बल्कि भविष्य की आवश्यकताऒं को देखते हुए लें (Do not take any Decision according to the Needs of today, but in view of Future Needs) : -
व्यापारिक सफलता का दूसरा मंत्र हमें यह बताता है कि यदि हम व्यापार के विस्तार के लिए कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लें तो हमारा नजरिया अल्पगामी न हो करके दूरगामी होना चाहिए कहनें का अभिप्राय यह है की यदि हम व्यापार में किसी वस्तु विशेष के क्रय-विक्रय, वितरण,अनुबंध या किसी विशेष परियोजना के कार्य में कोई निवेश कर रहे हैं तो हमें उसको भविष्य में उसकी मांग, बदलाव और नवीनीकरण की संभावनाओं को ध्यान में रख कर करना चाहिए क्योंकि व्यवसाय में बड़े निवेश रोज-रोज नहीं किये जा सकते हैं इसलिए उनको दूरगामी तथा भविष्य में लाभ-हानि की द्रष्टि से देखा एवं किया जाना अनिवार्य है ।
३) व्यापार के सुचारु रूप से संचालन एवं विस्तार के लिए पैसे न बचाएँ (Do not save Money for the smooth Operation and Expansion of the Business) : -
यदि हमने व्यापार में सही समय पर सही और दूरगामी द्रष्टि से निर्णय लेंना सीख लिया तो हमें यह भी समझ लेना चाहिए कि हमें व्यापार के सुचारु रूप से संचालन एवं विस्तार के लिए किये गए कार्यों हेतु कभी भी ज्यादा पैसे नहीं बचाने चाहिए क्योंकि अगर हमने थोड़े से पैसों के लिए उत्पादों की गुणवत्ता, तकनीकियों तथा संचालन से समझौता कर लिया तो हम भविष्य में व्यापार को अधिक दिनों तक सफलता की और नहीं ले जा सकते हैं इस लिए हमें व्यापार में पैसों के खर्चों को ले करके भी सही और दूरगामी निर्णय लेने होंगें ।
Mantras for
immediate success in business
|
४) व्यापार का संचालन
एक मात्र व्यक्ति तक सीमित न रखें (Do not Restrict the Conduct of Business to a single Person) : -
दोस्तों यदि किसी भी व्यवसायी को अपने व्यापार में लम्बे समय तक अपार सफलता हासिल करनी है तो उसे अपने व्यापार को अगले स्तर तक ले जाना होगा और इसके लिए उसको अपने व्यापार का संचालन स्वयं तक सीमित न रखकर व्यापार से जुड़े अन्य लोगों या कर्मचारियों तक हस्तांतरिक करना होगा ऐैसा करने से वह अपने व्यापार को काफी उचाईयों तक ले जा सकता है और इसलिए उसे व्यापार में स्वयं के साथ-साथ अन्य लोगों को भी व्यापार के लिए तैयार करना होगा और ऐैसा करने से उसका व्यवसाय सफल तो होगा ही साथ ही उसके व्यवसाय का दूर-दर तक नाम भी होगा ।
५) व्यापार में ज्ञान के विस्तार का बजट अवश्य रखें (Must keep a Budget for the Expansion of Knowledge in Business) : -
हमें हमारे व्यवसाय को निरंतर आगे की ओर ले जाने के लिए नित नयी व्यापारिक प्रणालियों को सीखते रहना होगा तथा इसके लिए हमें व्यापार में ज्ञान के विस्तार का बजट निर्धारित करना होगा और स्वयं तथा व्यापार से जुड़े अन्य सभी कर्मचारियों को भी व्यापार की सफलता से जुड़ी जानकारियों से अवगत कराना होगा साथ ही इसके लिए समय-समय पर पर्याप्त तकनीति प्रशिक्षण भी करवाना होगा जिससे उनका व्यापारिक ज्ञान तो बढ़ेगा साथ ही व्यापार भी नयी उँचाईयों को छूयेगा इस लिए हमें व्यापार में ज्ञान के विस्तार का बजट अवश्य ही रखना चाहिए ।
६) व्यापार में खुद पर भरोसा रखें तथा नकारात्मकता की सोच को छोड़ कर सकारात्मकता की ओर बढ़ें (Trust yourself in Business and leave Thinking of Negativity and move towards Positivity) : -
हमें व्यापार के किसी भी क्षेत्र में अपार सफल होने के लिए खुद पर हमेशा भरोसा रखना चाहिये तथा व्यापार में नकारात्मकता की सोच को छोड़ कर सदैव सकारात्मकता की सोच रखते हुए आगे बढ़ना चाहिए जिससे हमें हमारे व्यापार में अपार सफलता अवश्य ही प्राप्त होगी और यही व्यापार की सफलता का छठवां मूल मंत्र भी कहता है ।
mantras for business improvement |
७) व्यापार में हमेशा एक अच्छे विचार के साथ आगे बढ़ते रहें (Always keep Moving forward with a Good Idea in Business) : -
दोस्तों यदि हमें व्यापार में हमेशा और निश्चित सफलता पानी है तो हमें व्यवसाय में हमेशा स्वस्थ एवं अच्छे विचार रखने होंगे तभी हम एक सफल व्यवसायी बनकर एक सफल व्यवसाय का निर्माण कर सकेगें क्योंकि किसी ने सही ही कहा है कि एक स्वच्छ एवं सफल विचार ही किसी व्यवसाय एवं मनुष्य को बेहतर और सफल बनाता है और यही जीवन का भी सार है ।
Related Posts
दोस्तों मेरी यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट कर के जरूर बताएं और यदि यह आप को पसंद आयी हो तो इसे लाइक एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करे, जिससे अन्य सभी दोस्तों को भी 7 Mantras for
Business Success के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।
धन्यवाद ।