Tuesday, May 5, 2020

Parenting Tips in Hindi | पेरेंटिंग टिप्स इन हिंदी


best parenting tips blog, best parenting tips for child, good co parenting tips, tips of good parenting, best parenting tips ever, parenting tips for preschoolers, parenting tips for new moms, parenting tips for summer vacation, parenting tips and tricks, parenting tips verbal communication, parenting tips and advice, बच्चों को सुधारना | Positive Parenting,संतान से कैसा व्यवहार उचित है, parenting tips in hindi,smart parenting tips in hindi,,good parenting tips in hindi,best parenting tips in hindi,parenting tips meaning in hindi,newborn parenting tips in hindi
                best parenting tips in hindi



दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको parenting tips in hindi एवं उससे जुड़ी बेहद जरूरी बातों या नियमों को पेरेंटिंग टिप्स इन  हिंदी की पोस्ट में बताएंगे जिन्हे समझ कर अगर आप अपने बच्चों को सकारात्मक तरीकों से उनका अनुसरण करना बतायेगें तो  निश्चित वह सच्चाई की राह पर चलकर एक दिन अवश्य ही जीवन में कुछ अच्छे कार्य कर सकेगें


good parenting tips in hindi 

गुड पेरेंटिंग टिप्स इन हिंदी


मनुष्य को अपने जीवन में संतुलन को बनाये रखते हुए परिवार का पालन-पोषण करना पड़ता है और ये अपने आपमें एक अध्भुत कला है। अपने पारिवारिक जीवन एवं बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए अभिभावकों को निम्नलिखित  बातों या तरीकों  को जानना बेहद जरूरी है जिन्हे समझ कर अगर वह अपने बच्चों को सकारात्मक तरीकों से उनका अनुसरण करना बतायेगें तो  निश्चित वह सच्चाई की राह पर चलकर एक दिन अवश्य ही जीवन में कुछ अच्छे कार्य करेगें और सफल होंगें इस लिए आपको इन  बातों का हमेशा ही अपने जीवन में पालन  करना होगा :-


a good parent parenting 

9 good parenting tips


1. हमें अपने बच्चों की सभी खूबियों को पहचानना होता है और उनके  आत्मसम्मान  एवं उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए उनका सही उपयोग करना  होता है। इसलिए हमें बच्चों की सभी बातों को सुनने की उत्सुकता रखनी चाहिए और उनके प्रति सकारात्मक रुख रखना चाहिए। 


2. हमें हमारे बच्चों के प्रति  प्रशंशा, दंड , पुरुस्कार  और उनकी  कमजोरियों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय  अपनी पूरी  क्षमता  उनके बौद्धिक विकास में सहायता करने के तरीके को निरंतर खोजते रहने में लगानी चाहिए जिससे वे अपने जीवन में कुछ  नया करके अपनी  प्रतिभा को सिद्ध कर सके और जीवन में सफल बनें।  हमें बच्चों की  उपलब्धियों की प्रशंसा कर  उन्हें  स्वतंत्र रूप से काम करने के लिए प्रोत्साहित करके उन्हें सक्षम और मजबूत बनाना चाहिए। इसके विपरीत टिप्पणियों पर विश्वास करना या किसी बच्चे की तुलना दूसरे के साथ करना बच्चों को कमजोर बनता है। 


3. बच्चों के प्रति क्रोध और उपहास जैसी विषम और नकारात्मक प्रतिक्रियाओं को छोड़ कर उनमें सकारात्मक प्रतिक्रियाओं का संचार करना चाहिए। यदि आपके बच्चे को नियंत्रण में कोई समस्या है तो अपने बच्चे का  ध्यान केंद्रित करने के लिए छोटे, हल्के और क्रियात्मक सुझावों का उपयोग कर उनका मनोबल ऊँचा करना चाहिए। जब बच्चे खुद को अपने माता-पिता की आंखों के माध्यम से देखते हैं तो इसका मतलब होता है उन्होंने स्वयं के प्रति अपनी समझ को विकसित करना शुरू कर दिया हैं। आपका स्वर, आपकी शारीरिक भाषा, और आपकी हर अभिव्यक्ति आपके बच्चों द्वारा अवशोषित की जाती है। माता-पिता के रूप में आपके शब्द और कार्य उनके विकासशील आत्म-सम्मान को किसी भी चीज़ से अधिक प्रभावित करते हैं इसलिए हमेशा उनके प्रति एक आदर्श अभिभावक बनना चाहिए 


4. अपने बच्चों में भाई-बहनों या किसी और की तुलना करें। क्योंकि यदि कोई बच्चा यह ऐसा करता है तो आपस में प्रतिद्वंद्विता का कारण  होता है  और परिवार में समस्याएं भी पैदा कर सकता है। इसलिए  हमें   सभी बच्चों को समान प्यार और सम्मान देना चाहिए क्योंकि सभी बच्चों  में  कोई कोई प्रतिभा अवशय छुपी होती है। हर घर में अनुशासन जरूरी है और अनुशासन का लक्ष्य बच्चों को स्वीकार्य व्यवहार चुनने और आत्म-नियंत्रण सीखने में मदद करना होता है और इसी लिए बच्चों में अनुशाशन का होना बेहद जरूरी होता है।  


5.  हमें हमारे बच्चों के किये एक अच्छा और सकारात्मक उदाहरण बनना चाहिए  और यही  बात उन्हें भी बतानी चाहिए जिससे वे दूसरों  का आदर और सम्मान करना सीखे और अपने जीवन में सफलता की राह में आगे बढें।  इस लिए बच्चों की सभी समस्याओं को समझदारी और विवेक से सुलझाना चाहिए। 


parents behavior with child in hindi, Parenting Tips for Teenagers Hindi How to Discipline, Parenting Tips in Hindi, परवरिश के तरीके,अच्छे माता पिता बनने के 9 ज़बरदस्त टिप्स,How To Be A Good Parent Simple Parenting Tips, Know About Parenting Tips In Hindi,9 Principles of Good Parenting in Hindi,Parenting Tips and Advice in Hindi,Parenting Tips To Become A Good Parent,Smart Parenting 9 Tips In Hindi, parenting tips for indian parents in hindi, what are some great parenting tips
      अच्छे माता पिता बनने के 9 ज़बरदस्त टिप्स


6. अपने बच्चों में आपके द्वारा देखे जाने वाले लक्षणों को आदर्श बनाये। अपने व्यवहार में सम्मान, मित्रता, ईमानदारी, दया और सहिष्णुता का निःस्वार्थ व्यवहार प्रदर्शित करें। इनाम की उम्मीद किए बिना दूसरे लोगों के लिए काम करें। धन्यवाद व्यक्त करें और उनकी तारीफ करें। इन सबसे ऊपर अपने बच्चों के साथ वैसा ही व्यवहार करें जैसा आप अन्य लोगों से उम्मीद करते हैं कि वे आपके साथ कैसा व्यवहार करेंगे।


7. बच्चे अपने माता-पिता के लिए कम और रोल मॉडल के लिए अपने साथियों के लिए अधिक दिखते हैं। लेकिन अपने बच्चों को अनुशाशित स्वतंत्रता अर्जित करने की अनुमति देते हुए मार्गदर्शन, प्रोत्साहन और उचित अनुशासन प्रदान करना जारी रखें।


8. अपनी उम्मीदों को स्पष्ट करें यदि कोई समस्या हो तो उसका वर्णन करें, अपनी भावनाओं को व्यक्त करें और अपने बच्चे को आपके साथ समाधान पर काम करने के लिए आमंत्रित करें। उन्हें परिणाम और निर्णय लेने में शामिल करें और उनके सुझावों के साथ भी खुले विचार रखे


9. जब आपको अपने बच्चों का सामना करना पड़ता है, तो दोष देने, आलोचना करने या गलती खोजने से बचें क्योंकि यह आत्म सम्मान को कम करता है और नाराजगी पैदा करता है। इसके बजाय अपने बच्चों में अनुशाशन रखते  हुए उनका पोषण और प्रोत्साहन जारी रखने का प्रयास करें।


tips for good parenting skills

best parenting tips for child


उपसंहार एक नज़र में (Conclusion at a Glance) :-


दोस्तों किसी भी व्यक्ति को अगर जीवन में शिक्षा एवं सफलता पानी है तो उसे कड़ी मेहनत तो जरूर ही करनी पड़ती है परन्तु यदि वह उपरोक्त बातों को समझ कर ध्यानपूर्वक उनका सही अनुकरण करना अपने बच्चों को सिखाएगा तो निश्चित ही वह बच्चे  जीवन में शिक्षा और अन्य सभी क्षेत्रों में अपार  सफलता अर्जित करेगें  


Related Posts


Good | Parenting | Tips



दोस्तों आप को मेरी यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट कर के जरूर बताएं और यदि यह आप को पसंद आई हो तो इसे लाइक एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करे, जिससे अन्य सभी दोस्तों को भी बच्चों को प्रेरित करने के सभी तरीकों  की जानकारी parenting tips in hindi  पेरेंटिंग टिप्स इन  हिंदी  की पोस्ट के माध्यम से बड़ी आसानी से प्राप्त हो सके



धन्यवाद