दोस्तों, यदि हमें व्यापार के कार्य क्षेत्र में बड़ी, विशाल और अटूट सफलता
प्राप्त
करनी है तो हमें हमेंशा, निरंतर और भरपूर प्रयास तो करना ही पड़ेगा इसके साथ व्यापार में हमें कुछ
नियमों या मन्त्रों का भी पालन करना होगा जिससे हमारे व्यापार की राह में सफलता और भी सरल और आसान हो जाएगी ।
हम हमारी इस पोस्ट में व्यापार एवं उसके कार्य क्षेत्र में विशाल,बड़ी और व्यापक सफलता पाने के 4 Tips for Business Success के बारे में विस्तारपूर्वक बतायेगें और यदि हम हमारे व्यापार में इनका सही ढंग से पालन और उपयोग करेंगें तो
हमें हमारे व्यापार
में बड़ी और अपार सफलता अवश्य और निश्चित ही मिलेगी ।
किसी व्यापार के कार्य क्षेत्र में बड़ी, विशाल और व्यापक सफलता पाने के लिए निम्न 4 Tips for Business Success होते हैं : -
4 tips for small
business start up
१) व्यापार के प्रति जुनून, कठोर परिश्रम और प्रतिबद्धता (Perseverance, Hard Work and Commitment
towards Business) : -
दोस्तों यदि हमें अपने व्यापार में अपार और बड़ी सफलता पानी है तो हमारे अंदर व्यवसाय और व्यापार को करने के लिए जुनून का होना तो आवश्यक है ही एवं इसके साथ-साथ हममे व्यापार में कार्य के प्रति कठोर लगन एवं परिश्रम का जज़्बा भी होना चाहिए । यदि हममें यह सभी खूबियां हैं तो हम अवश्य ही अपने व्यापार में बुलंदियों को छूने का हौसला रखते हैं और इसके साथ यदि हम व्यवसाय के कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता का भी पालन करते हैं तो हम अवश्य ही अपने व्यापार में सफल होंगें । किसी भी व्यापार में सफलता एक दिन में हासिल नहीं की जा सकती है क्योंकि इसके पीछे वर्षों की कड़ी मेहनत एवं परिश्रम छिपा होता हैं जिस तरह कोई भी वृक्ष बीज बोने
के तुरंत बाद ही मीठे फल नहीं देने लगता हैं बल्कि उन फलों का आनंद लेने के लिए हमें अपने जुनून, कठोर परिश्रम एवं कड़ी मेहनत से उसे बड़ा करना होता है और इसके बाद ही हम उसके मीठे स्वादिष्ट फलों के स्वाद का आनंद उठा सकतें हैं ठीक उसी तरह किसी व्यापार में हमारी वर्षों की मेहनत लगती है और उसके बाद ही हम किसी व्यवसाय में बड़ा बन कर अपार सफलता हासिल करतें हैं । यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि व्यवसाय में सफलता की राह पर नित नयी -नयी
चुनौतियों का भी सामना करना पड़ता है परंतु यदि हम अपनी सूझ-बूझ से उन सभी चुनौतियों का डट कर सामना करते हैं तो हमें सफल होने से कोई भी नहीं रोक सकता है क्योंकि कहतें हैं कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती इस लिए हमें हमेशा हमारे व्यवसाय में कार्य के प्रति अपना १०० % ही देना चाहिए जिससे हम जल्दी-से जल्दी सफल हो सकें और यही व्यवसाय के सफलता का पहला और सबसे महत्वपूर्ण मन्त्र
हैं ।
२) व्यापार में सीखने की जिज्ञासा, सही समय प्रबंधन एवं खुद पर भरोसा (Learning Curiosity, Right Time Management and Self-confidence in Business) : -
कहते हैं कि कुछ भी सीखने की कोई उम्र नहीं होती बस किसी कार्य को सीखने के लिए व्यक्ति में
भरपूर जिज्ञासा होनी चाहिये इसलिए अगर हमें हमारे व्यापार में सफल होना हैं तो व्यापार में हमेशा कुछ नया और अच्छा सीखने की हममें जिज्ञासा होनी चाहिये तभी हम उनका सही तरीकों से व्यापार में पालन करके कुछ अच्छा और नया कर सकतें हैं । यदि हम खुद पर भरोसा करके अपनी व्यापारिक नीतियों का सही समय में सही
प्रबंधन से पालन कर अमल करें तो हम अवश्य ही कुछ नया कर व्यापार में सफल होंगें और यही व्यापार की
सफलता
का दूसरा महत्वपूर्ण मंत्र है इसलिए हमें हमेशा कुछ नया सीखने और सिखाने की प्रवर्ती पर जोर देना चाहिए तभी हम आगे बढ़ सकेगें ।
३) व्यापार के प्रति अखंडता, जवाबदेही एवं सही सोंच (Integrity, Accountability and Right Thinking
about Business) : -
दोस्तों हमें हमारे व्यापार के प्रति कार्यों में सत्यता एवं
अखंडता को बनाये रखने के लिए व्यापार से जुड़ी कार्य की सभी गतिविधियों की जवाबदेही के लिए सही सोच को रखते हुए हमेशा तैयार रहना चाहिए । कहने का तात्पर्य यह है कि व्यापार में हमें हमारी जिम्मेदारियों को ध्यान में रखना चाहिए तथा उन्हें हमेशा ही स्वीकार्य करना चाहिए तथा उन्हें किसी और के ऊपर नहीं छोड़ देना चाहिए क्योंकि व्यापार से जुड़ी किसी भी अच्छी या बुरी गतिविधियों का पूर्ण दायित्व व्यापार के स्वामि का ही होता है और यदि हम व्यापार के प्रति अखंडता, जवाबदेही एवं सही सोंच को ध्यान में रखेगें और व्यापार से जुड़े सभी फैसले सही-सही लेंगें तो हम हमेशा ही व्यापार के प्रति सही एवं वफादार रहेगें और निरंतर सफलता की राह पर चल कर आगे बढ़ते रहेंगें यही कहता है व्यापार की सफलता का तीसरा महत्वपूर्ण मन्त्र और जिसका हमे व्यापार में अवश्य पालन करना चाहिए
।
4 Tips for Launching a Successful Business
४) व्यापार के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण , धैर्य और आगे बढ़ने की प्रवर्ती (Positive Attitude towards Business, Patience and Follow-up of Progress) : -
दोस्तों व्यापार का चौथा और अंतिम मंत्र यह कहता है कि चाहे कुछ भी हो जाये हमें अपने व्यापार के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण का साथ कभी भी नहीं छोड़ना चाहिए और यदि व्यापार में कभी असफलता भी मिले तो हमें धैर्य का परिचय देते हुए हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए क्योंकि असफलता से हमें ये भली-भांति यह पता चलता है कि वे कौन सी वजह हैं जिनके कारण सफलता पाना मुश्किल है और दुबारा वे गलती न दोहरा के हम पुनः सफलता की और कदम बड़ा सके और सफलता को हासिल कर सकें । किसी ने सही कहा है की “ असफलता ही सफलता की कुंजी है ” “Failure is the Key to Success” इसलिए
बार-बार कोशिश करने से एक दिन सफलता जरूर मिलती है इस लिए कहते हैं कि " अगर विश्वाश है तो उस पर खड़े
रहो अड़े रहो " ।
Related Posts
निष्कर्ष (Conclusion) : -
व्यापार की सफलता के उपरोक्त चारों मन्त्रों का विस्तृत अध्ययन करने से हमें यह साफ-साफ पता चलता है कि किसी भी व्यापार में अपार सफलता पाने के लिए हमें किन-किन बातों या मन्त्रों को जानना जरूरी है और यदि व्यापार में हम अपनी सूझ-बूझ और कड़ी मेहनत के साथ-साथ इन सभी मन्त्रों का पालन सही दिशा में करेगें तो हम एक दिन अवश्य ही सफल होंगें और सफलता हमारे कदम चूमेंगीं ।
दोस्तों मेरी यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट कर के जरूर बताएं और यदि यह आप को पसंद आयी हो तो इसे लाइक एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करे, जिससे अन्य सभी दोस्तों को भी 4 Tips
for Business Success के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।
धन्यवाद ।